जीवन-दृष्टि ---काव्य संग्रह के गीत ------
कारण कार्य व प्रभाव गीत....अभी तो शेष है मुझमें ......
अभी तो शेष है मुझमें ,
अथक संघर्ष की क्षमता |
तिमिर होने लगी है किन्तु -
धुंधली सी किरण भी है |
मुझे लगता है यह संदेह,
बस यूंही अकारण है ||
अँधेरे भेद कब पाए ,
भला उजियार की क्षमता |
साथ मेरे चले जो भी ,
वही झिलमिल किरण होगा |
राग दीपक की लहरी से,
तिमिर का तम हरण होगा ||
समझ तूफ़ान कब पाए,
तरणि-संघर्ष की क्षमता |
बहुत चाहा,
नहीं जलयान,
तट की शरण जा पाये |
धैर्य संकल्प के आगे ,
कहाँ तूफ़ान टिक पाए ||
कहाँ साए की ठंडक में,
धूप की तपन सी क्षमता |
पला सायों में उसने कब ,
जहां का दर्द जाना है |
तप दिनभर वही समझा ,
दर्दे-गम का तराना है ||
अँधेरे भ्रम के कब समझे ,
मौन विश्वास की क्षमता |
नहीं होती कोइ सीमा ,
किसी भ्रम के निवारण की |
नहीं होती मगर श्रृद्धा,
कभी यूंही अकारण ही ||
अहं का गीत क्या जाने ,
समर्पण भाव की क्षमता |
अहं में अनसुनी चाहे,
करो तुम वन्दना मेरी |
समर्पण भाव में मैं तो,
तुम्हारे छंद गाता हूँ ||
कहाँ साए की ठंडक में,
धूप की तपन सी क्षमता |
पला सायों में उसने कब ,
जहां का दर्द जाना है |
तप दिनभर वही समझा ,
दर्दे-गम का तराना है ||
अँधेरे भ्रम के कब समझे ,
मौन विश्वास की क्षमता |
नहीं होती कोइ सीमा ,
किसी भ्रम के निवारण की |
नहीं होती मगर श्रृद्धा,
कभी यूंही अकारण ही ||
अहं का गीत क्या जाने ,
समर्पण भाव की क्षमता |
अहं में अनसुनी चाहे,
करो तुम वन्दना मेरी |
समर्पण भाव में मैं तो,
तुम्हारे छंद गाता हूँ ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें