पास भी है किन्तु कितने दूर है ।
आपकी चाहों से भी अब दूर हैं |
आप चाहें या नहीं चाहें हमें ,
आप इस प्यासी नज़र के नूर हैं |
आप को है भूल जाने का सुरूर ,
हम भी इस दिल से मगर मज़बूर हैं |
चाह कर भी हम मना पाए नहीं ,
आपसे समझे यह कि हम मगरूर हैं |
आपको ही सिर्फ यह शिकवा नहीं ,
हम भी शिकवे-गिलों से भरपूर हैं |
आप मानें या न मानें 'श्याम हम,
आपके ख्यालों में ही मशरूर हैं ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें